Python String Indexing
Hello dosto आज हम
सीखेंगे string indexing क्या होती है ?
String Indexing:
Note:-
string का index number (position) हमेशा 0 (zero) से start होती है और last index number -1 से start होता है। Index number लिखने के लिए हमेशा square bracket '[ ]’ लगाते है।
Example -1
language = ‘python’
print (language [2])
Output:- t
ऊपर दिए गए example में language एक variable है और 'python' string है |
String : Index number
P 0,-6
y 1 ,-5
t 2,-4
h 3 ,-3
o 4 ,-2
n 5 ,-1
हम language के साथ जो index number लिखेंगे वह character print होगा | हमने language के साथ index number ‘2’ लिखा है | इसलिए ‘t’ character print हुआ है ।
अगर हमें string का last character
print कराना है और हमें पता नहीं है last index number क्या है तो हम -1 लिख कर print करा सकते हैं।
Example -2 :
print(language [-1])
Output:- n
print(language[0:4])
Output:- pyth
आज का tutorial आपको कैसा लगा comments कर के बताए । python के जो भी topic complete हो चुके है उसके practice quiz हमने telegram पर डालें है आप सभी quiz के answer जरूर दें ।
😊हमारे
साथ बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !😊
यह भी पढ़ें
5 comments
Python is great language
ReplyDeletePython is object oriented language
ReplyDeleteKivy library is osm
ReplyDeleteE.g 3 me .
ReplyDeleteEnd index 4 tha toh pytho kyu nhi hua
Kyu ki jo apan indexing de rahe hai na jese [ : 4] bo ek number kam leta hai
Delete