Apna Hindi Tech Website Computer science के Students और Technology के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक Web site है।
हमारी Website Apna Hindi Tech पर Free में Python Programming language हिंदी में सिखाई जाती है और दुनिया में जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी(Technology) है उसके बारे में विस्तार से बताया जाता है।
दोस्तों हमने अपनी वेबसाइट Apna Hindi Tech पर Python Programming से रिलेटेड बहुत सारे Softwares बनाना भी सिखाया है वो भी अपनी भाषा हिंदी में।
Find My Android Device
जय हिंद दोस्तों !
आज हम फिर हाजिर हैं बहुत महत्वपूर्ण जानकारी के साथ जिसे जानकर आप अपने मोबाइल को चोरी या गुम होने से बचा सकते हैं। तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि मोबाइल को चोरी होने से या गुम होने से कैसे बचाएं।
खोया हुआ फोन को कैसे ढूंढे (How to Find a lost Phone):-
दोस्तों अब हम जानेंगे find my android device फीचर के बारे में जिसकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
यह फीचर मसूर सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी गूगल (Google) की तरफ से हमारे स्मार्टफोन में आता है इस फीचर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन या Android device को world में कहीं से भी ट्रैक कर सकते हो।
चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं उस Trick के बारे में:
दोस्तों इस Trick को हम Step by Step समझेंगे।
Step-1:
सबसे पहले आपको गूगल (Google) पर find my android device search करना है। या आप नीचे दी गई लिंक(Link) पर Click करके Direct find my android devices कि Web site पर जा सकते है ।
Link= find my android device
Link= find my android device
Find My Android Device search करने के बाद वहां पर आपको sign in करना होगा । मगर आपको sign in वही गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट से करना होगा जो आपके चोरी हुए फोन या गुम हुए फोन में लॉगिन थी ।
Sign In की Process कंप्लीट होने के बाद अब आप अपनी जीमेल(Gmail) या गूगल(Google) आईडी को देख पा रहे होंगे।
Step-2:
अब सारी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आपके सामने कुछ options दिखाई दे रहे होंगे जोकि निम्नलिखित हैं ।
PLAY SOUND:
- यदि आप Play sound के Option पर click करेंगे तो आपका फोन कहीं पर भी होगा तो आवाज करेगा या Ring करेगा ।
LOCATED:
- यदि आप मोबाईल phone कि Location जानना चाहते हो तो आपको Located option पर Click करना होगा । इसकी help से आप Mobile के location पर पहुंच सकते हैं। वैसे तो आमतौर पर यह फीचर ऑटोमेटिक ऑन हो जाता है।
SECURE DEVICE:
- यह Secure Device फीचर की मदद से आप गुम हुए मोबाइल या चोरी हुए मोबाइल पर एक मैसेज भेज सकते हैं यदि वह मोबाइल किसी व्यक्ति को मिलता है तो वह व्यक्ति आपको वह मैसेज के जरिए कांटेक्ट कर सकता है।
ERASE DEVICE:
- अगर आपका डिवाइस नहीं मिल रहा है और आपके डिवाइस में बहुत ही इंपॉर्टेंट(Important) डाटा है और आप नहीं चाहते वह डाटा किसी गलत हाथ में ना लग जाए तो आप इरेज़ डिवाइस(Erase Device) फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह फीचर आपके इंपॉर्टेंट(Important) डाटा को इरेज़(Erase) कर देगा और आपके गुम हुए स्मार्टफोन को लॉक भी कर देगा।
Video Tutorial:
यह भी पढ़ें
- फ्रीलांसिंग क्या है (What is Freelancing) : विस्तार से जानें और इसमें कैसे सफल हों || How to start freelancing
- रेक्ट जेएस क्या है (What is React JS in Hindi) | रेक्ट जेएस कैसे इस्तेमाल किया जाता है (How to use React JS in Hindi) | रेक्ट जेएस के फायदे (Benefits of React JS in Hindi)
- What is Angular (Angular एंगुलर क्या है ) | Angular कैसे काम करता है | Angular एंगुलर से वेब एप्लिकेशन कैसे बनाया जाता है |
Related Posts
- Find My Android Device
- Programming logic for beginners - Dry Run | How to enhance programming logic |Learn programming logic and techniques | What is Dry run
- Best WhatsApp Alternative Apps You Can Use in 2021 | What is Signal App | WhatsApp Alternative Apps in 2021
- Wifi Internet Connection Bluetooth Se Kaise Share Kare - (Apna Hindi Tech)
- Nokia launches a laptop in India |Nokia PureBook X14 Laptop With 10th-Gen Intel Processor Launched in India |Nokia Purebook X14 - Nokia's First Laptop Better Than Others??
- Made in India Social Media app के बारे में जानिए
Post a Comment
Post a Comment