-->

Father's Day Wishes In Hindi | Fathers Day Wishes From Daughter and Son

fathers day wishes from daughter






Fathers day wishes in hindi

मां के बारे में तो सभी लिखते हैं और बहुत लिखा है पर पिता के बारे बहुत कम लिखा है । पापा बेटे के लिए सुपर हीरो होते हैं तो बेटियों के लिए उनका पहला प्यार होते हैं। पापा वह इंसान है जिसके बिना कुछ नहीं है इस दुनिया में । पिता अपने परिवार से बहुत प्यार करता है और उसका प्यार समुद्र से भी ज्यादा गहरा होता है।

पिता वट वृक्ष है जिसकी शीतल छांव में पूरा परिवार रहता है । मां खाना बनाती है तो खाने की व्यवस्था करते हैं पापा । पापा वह व्यक्ति है जो खुद धूप में खड़े होकर हमें छांव देते हैं । पापा वह व्यक्ति है जो बाजार जा कर सबके लिए सब कुछ लाते हैं और खुद दो कपड़ों में जिंदगी निकालते हैं। इसलिए मैं ये कहना चाहूंगी कि सभी अपने पिता की इज्जत करें , उन्हें सम्मान दे , अपने माता-पिता को बुढ़ापे में अपने से अलग न करें । सभी को मेरी तरफ से फादर्स डे की बहुत बहुत शुभकामनाएं



happy fathers day wishes
happy fathers day wishes


पिता बिना ना कोई हस्ती तेरी ,ना कोई तेरा ठिकाना है 

पिता के नाम से आना जग में, पिता के नाम 

से जाना है





Father's Day Wishes In Hindi | Fathers Day Wishes From Daughter and Son`
fathers day message to dad

पिता का नाम सब से ऊंचा

रब के रूप समान है

पिता की उँगली जो थाम के चले

 उसका रास्ता भी आसान है








happy fathers day shayari
happy fathers day msg


दुःख हो चाहे सुख हो , तुम्हारी आंखें कभी नम नहीं होती है

दिल से निकली हर दुआ कभी कम नहीं होती है

गुस्से में कभी बात करूं तो मन ही मन सह जाते हो

पापा खुद ही सब कुछ सहते हो हमसे कुछ नहीं कहते हो






best wishes for fathers day
father's day wishes hindi happy fathers day wishes for a friend

पापा, जिंदगी का असली मतलब आप ने सिखाया

जब रोती थी मैं तो आप ने हंसाया

खुद न खा कर मुझे खिलाया

रूठ जाऊं तो आपने मनाया

जिंदगी का सही मतलब पापा आप ने सिखाया





best fathers day wishes | Father's Day Wishes In Hindi | Fathers Day Wishes From Daughter and Son
fathers day wishes 2021

 

पिता के आशीर्वाद से

तूने सब कुछ पाया है

क्या लेकर तू आया जग में

और क्या तूने कमाया है





Related Articles 


यह भी पढ़ें

Post a Comment