How to avoid QR Code Fraud | safe payments
safe payments |
जय हिंद दोस्तों
आज हम आपको क्यूआर कोड(QR - Code) से होने बाली धोखाधड़ी (Fraud) के बारे में विस्तार से बताएंगे और यह भी बताएंगे की आप इससे कैसे बचें।
देश में डिजिटल क्रांति के आने के बाद जहाँ बार बार कैश निकालने के लिए एटीएम की लाइन में लगने से छुटकारा मिला है तो वही जेब का बोझ भी थोड़ा कम हुआ है ।
पान की दुकान हो या मेगा स्टोर (Mega Store) मोबाइल निकालिए वहाँ लगे क्यूआर कोड (QR - Code) को स्कैन कीजिए और पेमेंट डन पर जितनी तेजी से लोग डिजिटल लेन देन की ओर बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ रही है ऐसे ही कुछ क्यूआर कोड (QR - Code) की फिशिंग की खबरें सामने आ रही है जिसका इस्तेमाल कर साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।
कैसे और किन किन तरीकों से होता है यह स्कैम और कैसे इससे बचा जा सकता है हम आपको बताते हैं एक रिपोर्ट में सामने आया कि क्यूआर कोड (QR - Code) फिशिंग का ये पूरा खेल शॉपिंग वेबसाइट पर लोगों को टारगेट कर खेला जा रहा है इन वेबसाइट पर स्कैमर (Scammer) सस्ते प्रोडक्ट डालकर लोगों को आकर्षित करते है सस्ते के लालच में जैसे ही आप उस सामान खरीदने के लिए उस व्यक्ति से संपर्क करते हैं तो आपको पेमेंट के लिए आपको क्यूआर कोड सेंड किया जाता है जैसे ही आप उस क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करेंगे आपका फ़ोन हैक हो जाएगा जिससे आपकी अकाउंट डिटेल और यूपीआई पिन का इस्तेमाल करके स्कैमर आपके बैंक खाते में पड़ा सारा पैसा उड़ा सकते हैं ।
ऐसे किसी भी स्कैम और फ्रॉड से बचने के लिए हमारी आपको सलाह है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को पेमेंट उसके भेजे गये क्यूआर कोड पर करने से बचें कोई भी ऐसी पेमेंट जो आपको किसी अनजान व्यक्ति को करनी है तो डाइरेक्ट उसकी बैंक में ही जमा करे आपको बता दें भारत में धड़ल्ले से इस्तेमाल होने वाले क्यूआर कोड (QR-Code) यानी Quick response code सबसे पहले जापान में बनाया गया था।
Post a Comment
Post a Comment