How to avoid QR Code Fraud | safe payments
![]() |
safe payments |
जय हिंद दोस्तों
आज हम आपको क्यूआर कोड(QR - Code) से होने बाली धोखाधड़ी (Fraud) के बारे में विस्तार से बताएंगे और यह भी बताएंगे की आप इससे कैसे बचें।
देश में डिजिटल क्रांति के आने के बाद जहाँ बार बार कैश निकालने के लिए एटीएम की लाइन में लगने से छुटकारा मिला है तो वही जेब का बोझ भी थोड़ा कम हुआ है ।
पान की दुकान हो या मेगा स्टोर (Mega Store) मोबाइल निकालिए वहाँ लगे क्यूआर कोड (QR - Code) को स्कैन कीजिए और पेमेंट डन पर जितनी तेजी से लोग डिजिटल लेन देन की ओर बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ रही है ऐसे ही कुछ क्यूआर कोड (QR - Code) की फिशिंग की खबरें सामने आ रही है जिसका इस्तेमाल कर साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।
कैसे और किन किन तरीकों से होता है यह स्कैम और कैसे इससे बचा जा सकता है हम आपको बताते हैं एक रिपोर्ट में सामने आया कि क्यूआर कोड (QR - Code) फिशिंग का ये पूरा खेल शॉपिंग वेबसाइट पर लोगों को टारगेट कर खेला जा रहा है इन वेबसाइट पर स्कैमर (Scammer) सस्ते प्रोडक्ट डालकर लोगों को आकर्षित करते है सस्ते के लालच में जैसे ही आप उस सामान खरीदने के लिए उस व्यक्ति से संपर्क करते हैं तो आपको पेमेंट के लिए आपको क्यूआर कोड सेंड किया जाता है जैसे ही आप उस क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करेंगे आपका फ़ोन हैक हो जाएगा जिससे आपकी अकाउंट डिटेल और यूपीआई पिन का इस्तेमाल करके स्कैमर आपके बैंक खाते में पड़ा सारा पैसा उड़ा सकते हैं ।
ऐसे किसी भी स्कैम और फ्रॉड से बचने के लिए हमारी आपको सलाह है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को पेमेंट उसके भेजे गये क्यूआर कोड पर करने से बचें कोई भी ऐसी पेमेंट जो आपको किसी अनजान व्यक्ति को करनी है तो डाइरेक्ट उसकी बैंक में ही जमा करे आपको बता दें भारत में धड़ल्ले से इस्तेमाल होने वाले क्यूआर कोड (QR-Code) यानी Quick response code सबसे पहले जापान में बनाया गया था।
यह भी पढ़ें
- फ्रीलांसिंग क्या है (What is Freelancing) : विस्तार से जानें और इसमें कैसे सफल हों || How to start freelancing
- रेक्ट जेएस क्या है (What is React JS in Hindi) | रेक्ट जेएस कैसे इस्तेमाल किया जाता है (How to use React JS in Hindi) | रेक्ट जेएस के फायदे (Benefits of React JS in Hindi)
- What is Angular (Angular एंगुलर क्या है ) | Angular कैसे काम करता है | Angular एंगुलर से वेब एप्लिकेशन कैसे बनाया जाता है |
Post a Comment
Post a Comment