Apna Hindi Tech Website Computer science के Students और Technology के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक Web site है।
हमारी Website Apna Hindi Tech पर Free में Python Programming language हिंदी में सिखाई जाती है और दुनिया में जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी(Technology) है उसके बारे में विस्तार से बताया जाता है।
दोस्तों हमने अपनी वेबसाइट Apna Hindi Tech पर Python Programming से रिलेटेड बहुत सारे Softwares बनाना भी सिखाया है वो भी अपनी भाषा हिंदी में।
Python Programming
Python सीखें हिन्दी में :
Hello Dosto !
स्वागत है आपका हमारे इस Tutorial में, दोस्तों अगर आप Python Programming हिंदी में सीखना चाहते हैं तो इस Tutorial मैं Basic से लेकर Advance तक सिखाया गया है।
अगर आप एक अच्छे programmer बनाना चाहते है तो हमारे Python Program को पूरा पढें और Python Language को सीखने के बाद आप खुद से एक अच्छा Program बना सकते है |
उम्मीद है आपको पसंद आयेंगा | Python Programming complete होने के बाद आप सुझाव हमें जरुर बताये आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए Course को और बेहतर कर सके |
Python Programming क्या है ? :
- Python एक high-level programming language है
- Python का उपयोग कर के हम बड़े-बड़े कार्यो को कर सकते हैं |
- Python language का उपयोग हम Application बनाने में,Web development में, Machine Learning में , Data को Analysis करने में किया जाता है |
- Python Object Oriented Programming Language भी है |
- अभी सबसे popular और सबसे best Python Language ही है, वैसे तो और भी language है जैसे:- C ,C++, Java,HTML etc. . परंतु python इन सब language से easy है |
चलो कुछ और भी जाने ! :
·
अगर आपको Game बनाना पसंद है तो आप Python जरूर सीखें |
·
Python में आटोमेटिक मेमोरी मैनेजमेंट (Automatic Memory
Management) की सुविधा है।
·
Python एक ऐसी language हैं जिसकी Library बड़ी और व्यापक है |
Python कब और किसने बनायी ?:
· Python को 1985-1990 में नीदरलैंड में गिडो वैन रॉसम ( Guido van Rossum) द्वारा बनाया गया था।
· Python में और भी version है जैसे :- python 1.0, python 1.2, python 1.3,python 2, python 2.0, python 2.1 , python 2.2, python 3, python 3.2,python 3.3 etc.
·
Python
का new version python 3.9 है जो 05 October 2020 को जारी किया गया था |
Notice: Python Lecture - 1 Link 👇
यह भी पढ़ें
9 comments
Python का Lecture 1 आने वाले पोस्ट में आ जाएगा मैं आशा करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा |
ReplyDeleteNext Python Lecture Coming Soon
ReplyDeletePython is interesting language
ReplyDeleteMai python puri shikhna chata hu
ReplyDeleteI am waiting next lecture
ReplyDeleteThat's god
ReplyDeletePython language in hindi me wow
ReplyDeleteI'll be waiting for next lecture
ReplyDeletePython library is very large compare to other language
ReplyDelete