Python Tutorial: For loops and While Loops
Hello
Dosto मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी अच्छे होंगे । आप सभी को दिवाली की
हार्दिक - हार्दिक शुभकामनाएं
। दोस्तों आज हम जानेंगे python में Loop
के बारे में , loop क्या है? Loop कितने types
के हैं ?
Loops :-
Types of Loops :-
Loops two types के होते हैं :-
1. while loop
2. for loop
While loop :-
Example of while loop :-
i=1
while i<10:
print('Happy Diwali')
i=i+1
Output:
while loop is running
Infinite loop :-
Example:
i=1
while i<10:
print('Happy Diwali')
Output:
Infinite loop is running
हमने पहले वाले program में i=i+1
लिखा था अगर हम program
में i=i+1
लिखना भूल गए तो वह infinite time चलेगी
और इसे रोकने के
लिए हमें Ctrl +c click करना होगा वह रूक जायेगा । अगर आप ऐसा नहीं करेंगे
तो वह infinite time चलता रहेगा । ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि i =0
है और हमेशा के लिए ये condition true रहेगी और ये वाला code चलता रहेगा।
हम infinite loop के Code को एक तरीके से और लिख सकते हैं |
Example:
while True:
print('Hello Friends')
Output:
Infinite loop is running
For loop :-
For
loop का easy syntax है ,
for loop में हम range function का
use करते हैं यह पर range important है क्योंकि यह
range decided करेगा कि range
कहा से कहा तक जायेगी उदाहरण के लिए हमने लिए 10
तो range 0-9 तक जायेगी |
Example of for loop :-
for i in
range(10):
print ('Hello Friend')
Output:
for loop is running
आज का tutorial आपको कैसा लगा comments कर के बताए । python के जो भी topic complete हो चुके है उसके practice quiz हमने telegram पर डालें है आप सभी quiz के answer जरूर दें ।
😊हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !😊
Post a Comment
Post a Comment