Set Data Type In Hindi - Python - Apna Hindi Tech | Python Set (With Examples) | Sets in Python - Hindi
Hello
dosto स्वागत
है आपका हमारे इस tutorial में
आज हम आपको Python Set के
बारे में बताएंगे , set क्या
होता है? Set को
कैसे create
करते है ? Set की
methods के
बारे में जानेंगे ।
Set क्या है ? what is set ? :-
- Set एक data type हैं जो unique items को unordered collection में arrange करता है । Example के लिए हमने कोई set =1,2,3,4,5 तो set हर बार यही order नहीं देगा हर बार order change हो जाएगा।
- set में unique items का मतलब set में एक ही items बार-बार नहीं हो सकते है अगर set={1,3,2,3,4} है तो दो बार 3 है वो एक ही बार count होगा ।
- हम Set मे कुछ भी store कर सकते हैं , जैसे की – string, float, integer लेकिन list, tuple और dictionary को store नहीं कर सकते है।
Set को कैसे create करते हैं ? how to create a set? :-
Set को create करने के लिए हम dictionary की तरह curly bracket " { } " का use
करते हैं ,लेकिन set में key value pair नहीं होती हैं ।
Program:-
Output:-
Note:- अगर हमें किसी list से duplicate element को remove करना है तो list को set में convert कर के हम duplicate element remove कर सकते हैं ।
Program:-
Output:-
Set में data को add कैसे करते हैं? ( How to add data to set?) :-
Set में data को add करने के लिए हम add method का use करते हैं।
Syntax:-
set.add(add elements)
Program:-
Output:-
Set में data को delete कैसे करते हैं? (How
to delete data in set?) :-
Set में data को delete या remove करने के लिए हम remove method का use करते हैं।
Syntax:-
set.remove(remove element)
Program:-
Output:-
Set का maths में क्या use है? (What is the use
of Set in maths?) :-
Maths में set two types के होते हैं ?
· 1. Union
set
· 2. Intersection
set
Union set :-
union set दो sets को combine करने का काम करता है। Union set के लिए हम program में pipe '' | '' symbol का use करते हैं ।
Program:-
Output:-
Intersection set:-
Intersection
set दो set
के Common elements को print करता है। Intersection set के लिए
हम program में and "&" symbol का use करते हैं।
Program:-
Output:-
आज का tutorial आपको कैसा लगा comments कर के बताए python के जो भी topic complete हो चुके है उसके practice quiz हमने telegram पर डालें है आप सभी quiz के answer जरूर दें ।
यह भी पढ़ें
2 comments
Vry good 😎😎
ReplyDeleteright as
ReplyDelete