-->

जानिए भारतीय NavIC GPS System के बारे मे (What is NavIC ?)









Hello dosto!


आज हम फिर हाजिर है नए ज्ञान के पिटारे के साथ जिसे जानकर आप अपने ऊपर भारतीय होने पर गर्व करेंगे। तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं।


दोस्तों आप सभी ने तो सुना ही होगा Navic के बारे में आखिर यह क्या चीज है और क्यों Important है हमारे इंडिया में और यह GPS से क्यों बैटर है तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे ।


What is NAVIC ?:













  •  The Indian Regional Navigation Satellite System (IRNS) को Officially Navic  कहा जाता है।

  • Navic का पुरा नाम Navigation With Indian Constellation है।

  • Navic एक भारतीय GPS सिस्टम है जिसे Indian  Space Research Organisation यानी ISRO द्वारा बनाया गया है।


  • Navic को भारत और भारत के आसपास के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए बनाया है और यह एक भारत के लिए बहुत  ही महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।





Why Navic has been built (Navic का निर्माण क्यों किया गया):










दोस्तों अगर आप जाना चाहते हैं की इंडिया ने Navic को क्यों बनाया तो इसके लिए आपको भारत के इतिहास को देखना होगा।


सन 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध चल रहा था उस युद्ध में भारत ने अमेरिका से ग्लोबल पोजीशन सिस्टम का डाटा की मांग करी मगर अमेरिका ने मना कर दिया ।

तब भारत ने सोचा की खुद का ग्लोबल पोजीशन सिस्टम बनाया जाए तब जाकर Navic का आविष्कार हुआ।



क्या Indian Navic American GPS से बेहतर है? :







  • दोस्तों Navic सिस्टम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है और अमेरिकन GPS सिस्टम पुरानी टेक्नोलॉजी पर आधारित है हालांकि देखा जाए Navic सिस्टम ज्यादा एक्यूरेट और फास्ट है अमेरिका GPS  सिस्टम की तुलना में


  • अमेरिकन जीपीएस की Accuracy 20-30m है । जबकि इंडियन Navic की Accuracy 10-20 तक है । क्योंकि इंडियन Navic में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है इसलिए Navic की Accuracy American GPS  की तुलना में ज्यादा अच्छी है।



  • American GPS सिस्टम  Single Band Frequency पर काम करता है जो की है  L-Band  Frequency, जब  Atmosphere की Condition बदलती है तब System मे एक Error आता है जिसको Fix करने के लिए  Atmosphereic Model का इस्तेमाल करते है आपकी Correct लोकेशन बताने के लिए | जबकि  Indain  Navic Dual Band Frequency पर काम करता है जो की है L और S Frequency, और यह दो band की frequency की मदद से हमारा इंडियन Navic ज्यादा Accurate  Location बता पता है | 




Navic Supported Phones :



दोस्तों अब हम आपको बतायेगे की कौन -कौन से मोबाइल Phones Supported करते है Navic को

  • Realme X50 Pro 5G
  • Redmi Note 9 Pro
  • Redmi Note 9 Pro Max
  • Realme 6 Pro

  


यह भी पढ़ें

4 comments

Post a Comment