Python List (With Examples) - Apna Hindi Tech
Hello
friends आपका स्वागत है हमारे इस tutorial में आज हम जानेंगे list के बारे में , list क्या होती है ?, list कैसे create करते हैं ?, list में data को add कैसे करते हैं ? , list में data को remove कैसे करते हैं ? ,दो list को कैसे add करते हैं ? चलिए जानते हैं ।
List क्या है ?
List एक data
structure है जिसे collection
of items भी कहते है, list में हम कुछ भी store कर सकते हैं जैसे
string, float, integer.
List को कैसे create करते हैं ?
List को create
करने के लिए हम square bracket ('[ ]') का use करते हैं।
List में हम अलग-अलग data type की अलग-अलग list भी बना सकते हैं जैसे string , integer, float की अलग-अलग list या इन सब data type को mixed कर के भी list
बना सकते हैं।
Program की help से समझते
हैं:--
# First program with integers
Input:-
Output:-
# Second program with string
Input:-
Output:-
# Third program with mixed datatype
Input:-
Output:-
अगर आपको list में किसी data को change करना चाहते हैं तो list data का indexing number और जिस data से change करना है उसे लिख देंगे । Program की मदद से समझते हैं।
Input:-
Output:-
List में data add करने के method:-
append method:-
append method से किसी data को list में add करते हैं ।
Program:-
Input:-
Output:-
insert method:-
insert method से भी हम data को list में add करने के लिए use करते हैं ।
insert method मे position number से data को store करते हैं।
Input:-
Output:-
दो list को join करने के लिए हम '+'
sign का use करते हैं।
Program:-
Input:-
Output:-
extend method:-
extend method में एक list के variable को दूसरे list के variable यानी दोनों को एक ही list में extend कर देते हैं।
Program:-
Input:-
Output:-
List में से data delete करने की method :-
pop() method:-
अगर हम pop में कोई भी argument pass नहीं करेंगे तो list में से last element delete कर देगा और अगर कोई argument pass करें तो उस data को delete कर देगा।
Program:-
Input:-
Output:-
del operator:-
del operator से भी हम data को delete कर सकते हैं।
Program:-
Input:-
Output:-
remove method:-
अगर हमें नहीं पता है कि कोई data किस position पर है और हमें data को delete करना है तो हम remove method का use करते हैं।
Program:-
Input:-
Output:-
😊हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !😊
Post a Comment
Post a Comment