-->

Define Data Structure In Python

Define Data Structure In Python | Hindi



Define Data Structure In Python


दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं python में data structure जिसमें हम data structure पूरा विस्तार से समझेंगे और data structure के program हम python में बनाएंगे ।


Data structure जानने से पहले हम जान लेते हैं data क्या होता है और structure क्या होता है ।

 

What is a data in python


Data एक ऐसी information होती है जो अनेक उद्देश्य (Purpose) के लिए Store की जाती है । Data information का raw material होता है। अगर आपको data और information के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़ सकते है


Example:- Students name , students roll number





What is a structure in python


Data को represent करना structure कहलाता है।

What is a structure in python


Example:- Graph ,Array ,Tree

 



Define data structure


Data structure data और structure से मिलकर बना है । Data structure किसी कंप्यूटर में data को store तथा arrange करने का एक तरीका होता है। जिससे कि हम data को easily access कर सके तथा उस data का use कर सके ।

Data structure C,C++,Java, python आदि जैसी कोई programming language नहीं है। यह Algorithm का एक सेट है जिसे हम मेमोरी में data की संरचना करने के लिए किसी भी programming language में उपयोग कर सकते हैं।

 

Python के पास data structure के लिए बहुत support है जो आपको data store और access करने में सक्षम बनाता है। इन structure को list, dictionary, tuple और set कहा जाता है । python अपने users को अपनी कार्यक्षमता पर पूर्ण नियंत्रण रखने के लिए सक्षम करने के लिए अपनी data structure बनाने की अनुमति देता है। सबसे प्रमुख data structure stack ,queue, tree और linked list यह इसी तरह की अन्य programming languages में भी आपके लिए उपलब्ध हैं। तो अब आप जानते हैं कि आपके लिए कौन से data structure उपलब्ध है और उन्हें python का उपयोग करके कैसे implement करते हैं।

 


Types of data structures in python



Types of data structures in python





Python में data structure दो प्रकार होते हैं –

1.Built-in Data Structures
2.User-Defined Data Structures

 

1.  Built-in Data structures :- जैसा कि नाम से पता चलता है, ये data structures python के साथ built-in हैं, जो programming को आसान बनाता है और programmer को तेजी से समाधान प्राप्त करने में उनका उपयोग करने में मदद करता है। आइए जानते हैं built-n data structures कौन-कौन से होते है –

1. List

2. Tuple

3. Dictionary

4. Set

 

2.  User-defined Data structures :- user-defined data structures वह data structure होता है जो user के द्वारा define किया जाता है । आइए जानते हैं user-defined data structures कौन-कौन से होते है-

1. Array
2. stack
3. Queue
4. Linked List
5. Tree
6. Graph
7. Hash-map

 



Other Articles 

यह भी पढ़ें

Post a Comment