Python Dictionary - Apna Hindi Tech | Python dictionary with example | Python Dictionary Hindi Tutorial
Hello
dosto आपका स्वागत है हमारे इस tutorial में आज हम आपके लिए एक new data structures ले कर आए हैं जो है dictionary , आज हम जानेंगे कि dictionary क्या होती हैं? , dictionary को create कैसे करते हैं? Dictionary से related programs और कुछ methods .
Dictionary:-
How to create dictionary:-
dictionary को create करने के लिए हम
curly bracket (‘{}’) का use करते हैं। Curly bracket के अंदर हम data और key value का pair बना कर ,data और value के बीच colon (:) लगा कर लिखते हैं ।
Syntax of dictionary:-
dict_name={key: value,key1:value1}
Program:-
Output:-
एक method ओर है dictionary create करने के
लिए जो है dict method ।
Program:-
Output:-
How to add data to empty dictionary :-
data
को empty dictionary में कैसे add करते हैं हम program की मदद से समझते हैं ।
Program:-
Output:-
Looping in dictionary:-
How to add data in dictionary:-
dictionary में data add करने के लिए हम dictionary के name list के बाहर लिख कर list के अंदर data or value के बीच Equal(=)लगा कर लिख देंगे और dictionary print करा देंगे।
Program:-
Output:-
How to delete data in dictionary:-
dictionary
में से data को delete करने के लिए हम
pop method का use करते हैं । Dictionary name और pop के अंदर जो data
delete करना है उसका नाम लिख कर उनके बीच डॉट
(.) लगा कर print
करते हैं।
Program:-
Output:-
आज का tutorial आपको कैसा लगा comments कर के बताए python के जो भी topic complete हो चुके है उसके practice quiz हमने telegram पर डालें है आप सभी quiz के answer जरूर दें ।
😊हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !😊
Post a Comment
Post a Comment