-->

Python Tuples (With example) - Apna Hindi Tech | Hindi Tutorial | Pyhton Programming in hindi


 



Hello dosto स्वागत हैं आपका हमारे इस Apna Hindi Tech के Python Tutorial में आज हम जानेंगे tuple के बारे में ,tuple क्या होता हैं ? ,Tuple में कौन- कौन से method use करते हैं? Tuple कैसे create करते हैं? Tuple के program बनाना सीखेंगे ।


चलिए जानते हैं tuple के बारे में :-

Tuple क्या है ? (What is tuple ? ) :-

Tuple एक data structure है , जिसका use हम data को store करने  के लिए करते हैं । Tuple भी list की तरह किसी भी data type को store करता है । Tuple immutable होते हैं means tuple को हमने एक बार बना दिया तो हम उसे update या modified नहीं कर सकते है ।

अगर हमने एक बार कोई tuple बना दिया तो हम उस tuple में हम किसी data को insert या remove नहीं कर सकते हैं। Tuple का use हम तब करते हैं जब हमें data को change नहीं करना होता हैं।

Tuple एक faster data structure है list की तुलना में ।

 

Tuple को कैसे create करते है ? ( How to create a tuple?) :-

Tuple को create करने के लिए हम parentheses ‘()’ का use करते हैं । हम parentheses के अंदर separate commas में  लिखकर tuple बना सकते हैं ।


Program:-

Num=(1,3,6,8,9)
print(Num)


Output :-

(13689)


 Looping in tuples:-  

tuples में loop का use कैसे करते है हम program की मदद से समझते हैं


Program:-

number =(1,2,3,4,5,6)

for i in number:

    print(i)

 

Output :-

1
2
3
4
5
6


Tuple with one elements:- 

अगर हमें one elements से tuple बनाना है तो हमें elements के बाद comma लगाना जरूरी है नहीं तो वह tuple नहीं integer हो जाएगा चलिए समझते हैं :-


Example:-

a = (1) 

अगर हम ऐसे tuple create करते हैं one element से तो यह wrong है हम इसका type देख सकते हैं कि यह integer है हम program से देखते हैं ।


a=(1)
print(type(a))


Output :-

<class 'int'>


 अब हम देखते हैं one element से कैसे create करते हैं tuple:-

a = (1,) ✔️

Program:-

a=(1,)
print(type(a))


Output :-

<class 'tuple'>

 

Tuple without parentheses :-

बिना parentheses के भी हम tuple create कर सकते हैं चलिए program से समझते हैं :-


Program:-

language ='python','java','Hindi','English'
print(language)
print(type(language))


Output :-

('python''java''Hindi''English')
<class 'tuple'>


 

List inside tuples :- 

हम tuple के अंदर list बना सकते हैं और list के अंदर हम data को insert or remove भी कर सकते हैं । चलिए program से समझते हैं 


Program1 :-

fruits =('orange',['apple','mango','banana'])
fruits[1].pop()
print (fruits)


Output :-

('orange', ['apple''mango'])


Program2:-

fruits =('orange',['apple','mango','banana'])
fruits[1].append('kiwi')
print (fruits)


Output :-

('orange',['apple''mango''banana','kiwi'])


Note :-

Tuple के अंदर हम append or pop नहीं कर सकते हैं परन्तु tuple के अंदर list बना कर हम उसमें update कर सकते हैं 



आज का tutorial आपको कैसा लगा comments कर के बताए  python के जो भी topic complete हो चुके है उसके practice quiz हमने telegram पर डालें है आप  सभी quiz के answer जरूर दें । 

Telegram = ApnaHindiTech 


😊हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !😊

 

 


यह भी पढ़ें

Post a Comment