-->

Made in India Social Media app के बारे में जानिए








 Hello Dosto!

आज हम आपके लिए एक बहुमूल्य जानकारी लेकर आए हैं जिसे जानकर आप अपने ऊपर भारतीय होने पर गर्व करेंगे। तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि भारत और भारत के नागरिक हर क्षेत्र में आगे हैं, उन क्षेत्रों में से ही एक विशेष क्षेत्र है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तो दोस्तों आज हम इसी क्षेत्र पर बात करेंगे ।




भारत का Social Media app:


जैसा कि हम जानते हैं  चाइनीस ऐप पर प्रतिबंध लगने के बाद भारत में स्वदेशी ऐप को अधिक पसंद किया जा रहा था उसी को चलते हुए 5th July 2020 India’s Vice President Venkaiah Naidu द्वारा फर्स्ट ऑफिशल सोशल मीडिया ऐप Elyments को Launched किया गया था | 








इस अवसर पर, उपराष्ट्रपति ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत शब्द केवल अलगाववाद और संरक्षणवाद  को बढ़ावा देने के लिए परिभाषित नहीं करता है, बल्कि प्रगतिशील विकास रणनीति को भी अपनाता है ताकि राष्ट्र अपनी मूल शक्ति का दोहन और पहचान कर सके 






Features: 


दोस्तों अब हम जानेंगे इस App की  विशेषताओं के बारे में और देखेगे  की यह App  क्या - क्या कर सकता है |


  • इस ऐप मैं Audio Call और Group Video call का फीचर दिया हुआ है जिसकी सहायता से आप अपने करीबी रिश्तेदार से जुड़े रह सकते हैं

  • यह ऐप बाकी सोशल मीडिया को की तरह ही दिखता है इसमें  Feed और Discover Option का भी फीचर दिया गया है जिसकी सहायता से आप Celebrities, Politicians और Athletesको Follow कर सकते हो 


  • यह app Like ,Share ,Comment और Tag का  भी Feature Support करता है | 

  • यह App आज की Generation के हिसाब से बनाया गया है, आज की Generation Filter और Beauty के साथ सेल्फी और फोटो लेना पसंद करती है तो इसमें Filter और beauty मोड का फीचर दिया हुआ है


  • यह App पूरी तरह से स्वदेशी App है तो इसकी Privacy and Security भी बहुत अच्छी होगी क्योंकि इस का Data server इंडिया में ही स्थापित किया गया है।













know About its owner and founder (जानिए इसके मालिक और संस्थापक के बारे में):


दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत के नागरिक कुछ भी करने की क्षमता रखते हैं तो अब हम आपको यह बताएंगे यह App कैसे बना और यह इतना प्रसिद्ध कैसे हुआ।




  • Elyments app को  1000 IT Professional Engineers के द्वारा विकसित किया गया है । 

  • यह App  Sumeru Software Solutions Private Limited  की साझेदारी के  साथ-साथ आध्यात्मिक नेता Sri Sri Ravi Shanker की प्रेरणा से, जो आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक हैं, इस कार्य को संभव बनाया है।



यह भी पढ़ें

5 comments

Post a Comment