Apna Hindi Tech Website Computer science के Students और Technology के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक Web site है।
हमारी Website Apna Hindi Tech पर Free में Python Programming language हिंदी में सिखाई जाती है और दुनिया में जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी(Technology) है उसके बारे में विस्तार से बताया जाता है।
दोस्तों हमने अपनी वेबसाइट Apna Hindi Tech पर Python Programming से रिलेटेड बहुत सारे Softwares बनाना भी सिखाया है वो भी अपनी भाषा हिंदी में।
Nearby Share
आज हम फिर हाजिर हैं नए ज्ञान के पिटारे के साथ। दोस्तों आज हम आपको बताएंगे गूगल(Google) के नए फीचर Nearby Share के बारे में और हम यह भी जानेंगे यह कितना फास्ट है बाकी शेयरिंग ऐप से तो दोस्तों चलिए अब जानते हैं Nearby Share क्या है ।
What is Nearby Share :
Nearby Share Google company की तरफ से आने वाला एक फीचर है जिसको हम अपने मोबाइल के डाटा को शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं जैसे कि मूवीस,वीडियो और फोटो इत्यादि।
Neraby Share Google का एक विशेष फीचर है जिसकी सहायता से हम एक Android device से दूसरे Android device में डाटा को बहुत ही तेज गति से ट्रांसफर कर सकते हैं यह फीचर Apple के AirDrop की तरह काम करता है।
Google के इस फीचर को जब हम एक्टिवेट करते हैं तो हमसे यह कुछ चुनिंदा परमिशन मांगता है जैसे कि वाईफाई(Wi-Fi), location यानी GPS और ब्लूटूथ(Bluetooth) इन परमिशन की सहायता से यह फीचर बहुत ही तेज गति से डाटा का आदान-प्रदान करता है।
Google के इस खास फीचर यानी Nearby Share को Android Version 6.0 से Android Version 11 तक के डिवाइस में सपोर्ट प्रदान किया गया है।
How different from other file-sharing apps(बाकी फाइल-शेयरिंग ऐप्स से कितना अलग):
दोस्तों अब हम जानेंगे Neraby Share बाकी शेयरिंग एप से कितना अलग और खास है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं Shareit और Xender जैसे पॉपुलर Chinese App भारत सरकार द्वारा प्रतिबंध कर दिए गए हैं क्योंकि यह ऐप्स हमारी प्राइवेसी को चुराते थे और हमारे ऊपर नजर रखते थे ओर इसी के चलते हुए गूगल जैसी बड़ी कंपनी ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए भारत में Nearby Share को Launch किया।
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं की Android device के लिए शेयरिंग ऐप की कोई कमी नहीं है मगर हम हर किसी शेयरिंग ऐप पर भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि कुछ शेयरिंग ऐप ऐसे घातक होते हैं जो हमारी प्राइवेसी को चुरा सकते हैं और हमारे Android device में वायरस तक ला सकते हैं इसलिए हम सभी को गूगल के इस विशेष फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह sharing app बाकी Sharing apps से अलग और खास है क्योंकि यह फीचर गूगल की तरफ से हमारे Android device में इनबिल्ट(In-built) आता है और यह इनबिल्ट होने की वजह से यह फीचर सिक्योर(Secure) और फास्ट (Fast) है।
How to use Nearby Share (Nearby Share का उपयोग कैसे करें):
दोस्तों अब हम जानेंगे Nearby Share को अपने मोबाइल में कैसे Activate करें।
Step-1: दोस्तों सबसे पहले हमको Play Store में जाकर Google App को Update करना होगा।
Step-2: दोस्तों अब हमको Notification center पर जाना है और वहां Edit या Button Order पर Click करना है।
Step-3: दोस्तों अब हम Nearby Share को Select कर लेगे और Done पर Click करेगे |






Post a Comment
Post a Comment