-->

एनएफसी (NFC) क्या है जानिए विस्तार से।








Hello Dosto !

आज हम फिर हाजिर है ज्ञान के पिटारे के साथ जिसे जानकर आप अपने ज्ञान को और आगे बढ़ा सकते हैं दोस्तों आज के ब्लॉग में हमने आपको एनएफसी के बारे में बताया है तो दोस्तों जानते हैं एनएफसी क्या होता है ।



What is NFC ? :


NFC एक Wireless सर्विस है जिसका पूरा नाम नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near-field communication) है। जैसे की आप नाम से ही जान सकते हैं की यह अपने आसपास एक कम्युनिकेशन फील्ड Established करता है जिसकी मदद से आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच डाटा को ट्रांसफर या फिर रिसीव कर सकते हैं। 


 एनएफसी में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडियो फील्ड( Electromagnetic Radio Field) का यूज किया जाता है जिसकी वजह से यदि आपको एक एनएफसी डिवाइस से दूसरे एनएफसी डिवाइस मे डाटा ट्रांसफर करना है ऐसे में आपको उन डिवाइस को पास लाना होगा तभी आप उन डिवाइसों में डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर रिसीव कर सकते हैं ऐसे में जो डाटा ट्रांसफर होता है उसकी स्पीड  106Kbps  से 424 Kbps तक होती है।

एनएफसी कि मोबाइल रेंज 4 सेंटीमीटर होती है एनएफसी लंबी दूरी तक की रेंज सपोर्ट नहीं करता है तो आप सिर्फ एनएफसी का इस्तेमाल नजदीक से ही कर सकते हैं।



What is NFC Modes ?:


दोस्तों अब हम जानेंगे की एनएफसी के Modes कौन-कौन से हैं और यह कैसे काम करते हैं


NFC में मोड को 3 पार्ट्स में डिवाइड किया गया है  जोकि निम्नलिखित है।

1.Peer to Peer mode
2. Read and Write mode
3. Card emulator mode


1. Peer to Peer Mode :












  • इस मोड में दोनों डिवाइस को हमेशा एक्टिव रहना होता है तभी वह डिवाइस एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच डाटा को ट्रांसफर कर सकता है या फिर इंफॉर्मेशन भेज सकता या रिसीव कर सकता है




2. Read and Write Mode :






  • इस मोड में वन वे डाटा का ट्रांसमिशन होता है इसका सीधा और सरल उदाहरण है एनएफसी टैग इसमें जो भी इंफॉर्मेशन होती है उसे आप बस रीड कर सकते हैं।


3. Card Emulator Mode :







  • इस मोड में आप एनएफसी को एक कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं जैसे कि स्मार्ट कार्ड, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या कोई अन्य कार्ड ।

  • इस मोड की मदद से आप कार्ड के जरिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं बिना कोई पिन डालें क्योंकि इसमें जो एनएफसी चिप होती है वह ऑटोमेटिक डाटा को डिटेक्ट कर लेती है ।




 NFC के use :


दोस्तों अब हम जानेंगे एनएफसी का यूज कैसे किया जाता है और किन- किन क्षेत्रों में किया जाता है ।

  • एनएफसी का यूज डाटा को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है इसके इस्तेमाल से मैक्सिमम स्पीड मैं डाटा को ट्रांसफर किया जा सकता है।


  • एनएफसी का दूसरा यूज़ यह है कि आप अपने मोबाइल से एनएफसी  के जरिए आसानी से मोबाइल पेमेंट कर सकते हैं। इसके जरिए की गई पेमेंट सिक्योर होती है।


  • एनएफसी का तीसरा यूज यह है कि आप एनएफसी की मदद से एक बिजनेस कार्ड बना सकते हैं और वह बिजनेस कार्ड जब आप अपने क्लाइंट को देंगे तो वह एनएफसी  के जरिए आपको आसानी से कांटेक्ट और पेमेंट कर सकता है।

  • एनएफसी का चौथा यूज यह है कि आप अपने कैमरे में एनएफसी की मदद से दूसरे किसी डिवाइस में फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं ।



NFC के  लाभ  :


  • NFC  को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है | 
  • NFC कि मदद से  आसानी से Paymnet किया और लिया जा सकता है | 
  • NFC  बहुत जल्दी कनेक्ट हो जाता है | 







NFC से नुक्सान :


  • डाटा ट्रांसफर रेंज बहुत कम है | 
  • डाटा Protection मे कोई ज्यादा सुरक्षा नहीं है| 
  • काम करने की सीमा छोटी है | 
  • हर Smartphone इस तकनीक को सपोर्ट नहीं करता है |  
  • यह बहुत ज्यादा Costly है | 

यह भी पढ़ें

Post a Comment