-->

What is Kali Linux ? (काली लिनक्स क्या है?) Kali Linux Hindi - Apna Hindi Tech











जय हिंद दोस्तो
!


आज हम फिर हाजिर हैं नए टेक्नोलॉजी फैक्ट के साथ जिसे जानकर आप अपने टेक्नोलॉजी के ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। दोस्तों आज हम Kali Linux के बारे में जानेंगे तो दोस्तों चलिए जानते हैं काली लिनक्स के बारे में।





What is Linux :

दोस्तों काली लिनक्स के बारे में जाने से पहले हमको यह जानना होगा कि लिनक्स क्या होता है।










Linux एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है यह operating system Windows, Mac os  इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह सामान रूप से चलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है ।

Linux multi functional Operating System है जिसके विकास की शुरुआत सन्  1990  में Linus Torvalds के द्वारा हुई थी। 


दोस्तों Linux Operating System को बनाने का मेन मकसद यूजर को बेहतर सिक्योरिटी और अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने हिसाब से बदलने या अपने हिसाब से फीचर को ऐड करने का अधिकार देना था।

Linux operating एक open source ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके कारण इसके बहुत ही एडवांस  version भी आते हैं जोकि निम्नलिखित है।


  • Ubuntu Linux
  • Linux Mint
  • Arch Linux
  • Deepin
  • opensuse
  • Fedora
  • Debian




What is Kali Linux (काली लिनक्स क्या है?):









दोस्तों अब हम जानेंगे Kali Linux के बारे में ।


Kali Linux एक Debian Based Linux Operating System है। जिसे आप इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Kali Linux , Linux ऑपरेटिंग सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह Linux kernel पर आधारित है जिसके कारण यह बहुत ही सिक्योर (Secure) और फास्ट (fast) है।


Kali Linux को आमतौर पर एथिकल हैकिंग , वेबसाइट और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप्लिकेशन में Bugs यानी कमियां ढूंढने में इस्तेमाल किया जाता है।


Linux kernel पर आधारित Kali Linux में कुछ स्पेशल Hacking Tools होते है जिनकी मदद से एथिकल हैकर और प्रोग्रामर आसानी से हैकिंग कर सकते हैं। 





Kali Linux Hacking Tools :



दोस्तों अब हम जानेंगे Kali Linux Hacking Tools के बारे  में जोकि निम्नलिखित है।



1. Nmap :-



  • Nmap का पुरा नाम नेटवर्क मैपर (Network Maper) है

  • नेटवर्क मैपर की मदद  IP Address की loaction को आसानी से Track कर सकते है और Network Spam को भी रोक सकते है 




2. Lynis :-


  • Lynis एक पावरफुल सिक्योरिटी टूल है ।

  • Lynis की मदद से Security Auditing , computer Scanning इत्यादि काम कर सकते हैं।






3. Aircrack - ng :-


  • Aircrack - ng एक वाईफाई नेटवर्क सुरक्षा का आकलन करने बाला लिनक्स टूल है।

  • Aircrack - ng की मदद से आप वाईफाई नेटवर्क सिक्योरिटी टाइप यानी  WEP, WPA1 और WPA2  को ट्रैक कर सकते हैं।

  • Aircrack - ng की मदद से आप वाईफाई को आसानी से हैक (Hack)  कर सकते हैं।






 4. Hydra :-


  • Hydra एक पावरफुल टूल है जिसकी मदद से लॉगइन (Login) और पासवर्ड (Password) की प्रक्रिया को आसानी से हैक (Hack) कर सकते हैं।

  • Hydra की मदद से Email id को भी हैक किया जा सकता है।






5. Nessus :-



  • Nessus एक ऐसा पावरफुल टूल है जिसकी मदद से कंप्यूटर में वायरस और कंप्यूटर की खामियां के बारे में पता लगा सकते हैं।







दोस्तों यह थे Kali Linux के Top 5 हैकिंग टूल्स, हम आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।


....Thank you😊....







यह भी पढ़ें

1 comment

Post a Comment