how to become the world best Programmer | Apna Hindi Tech
जय हिन्द
21वीं सदी (21 - Century) पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर डिपेंड हैं हम चारो तरफ से टेक्नोलॉजी से घिरे हैं जिसमें एक दूसरे से बात करने के लिए, इन्फोर्मेशन के लिये और बाकी सभी कामों के लिए हमें इस का सहारा लेना पड़ता है इस टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर का बहुत बड़ा योगदान है और जब बात कम्प्यूटर की आती है तो प्रोग्रामिंग सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ बन जाती है
स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने कहा है कि सभी को एक कंप्यूटर प्रोग्राम करना आना चाहिए क्योंकि ये आपको सिखाता है कि आपको सोचना कैसे है आज कल प्रोग्रामर की हर क्षेत्र में जरूरत है अब वक्त आ गया है कि आप अपनी प्रोग्रामिंग स्किल्स (Programming Skills) को सुधारे क्योकि यह अपने करियर को सुधारने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
प्रोग्रामिंग (Programming) सीखना और एक बढ़िया प्रोग्रामर (Programmer) बनना इतना आसान नहीं है, कई सारे Coder और प्रोग्रामर अपनी लाइन में बाकी लोगो से अच्छा करना चाहते हैं आगे निकलना चाहते हैं लेकिन वो ये नहीं जानते कि ऐसा कैसे किया जा सकता है इसलिए आज के इस Apna Hindi Tech ब्लॉग में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप बेस्ट प्रोग्रामर (Best Programmer) बनकर अपने करियर लाइन में बढ़िया कर सकते हैं और अंत में कुछ ऐसी गलतियाँ बताएंगे जो नए प्रोग्रामर (Programmer) अक्सर करते है तो दोस्तों बने रहें हमारे साथ अंत तक और हमेशा जानते रहिए कुछ नया।
Page Content 1.Coding Tips
2.Programmer Common Mistakes |
Coding Tips
1.Self reliance (आत्मनिर्भरता) :-
कोडिंग सीखने से पहले बहुत कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कौनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए कहाँ से शुरू करना चाहिए, ऐसे ही कई सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
लाखों तरीके मौजूद हैं कोडिंग सीखने के लिए ये आपके ऊपर है कि आप कहाँ से सीखना चाहते हैं, सीखने के दौरान कई सारे मौके आएँगे जब आपको कोडिंग करने में दिक्कतें आएगी और आप इसे छोड़ना चाहोगे लेकिन अगर आप अपने प्रॉब्लम को सॉल्व करते हुए आगे सीख जाते हो तो आप बेहतर Programmer बन सकते हो।
2. Programming Language :-
कोडिंग सीखने के लिए आपको कम से कम एक प्रोग्रामिंग (Programming) या स्क्रीप्टिंग लैंग्वेज (Scripting Language) सीखना पड़ता है कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ से आज फ्री में ये सब सीख सकते हैं ।
Expert बताते हैं कि आपको एक टाइम में एक ही Programming Language पर फोकस करना चाहिए जब एक लैंग्वेज अच्छे से आ जाए तभी दूसरे को सीखना चाहिए सब सीखने के चक्कर में कोई भी पूरा नहीं हो पाता जिससे आपकी Coding कभी भी बेहतर नहीं हो पाती है ।
बिगिनर्स (Beginners) को तीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) जरूर सीखनी ही चाहिए जोकि इस प्रकार है।
3. Read More Codes :-
किसी ने कहा कि आपको कोडिंग में जीनियस होने से पहले रीडिंग में जीनियस होना पड़ेगा अगर आपको Coding के जरिए बेस्ट प्रोग्रामर बनना है तो आपको यह बात समझनी होगी कि जितना आपके लिए अपना Code लिखना जरूरी है उतना ही दूसरों के Code को पढ़ना भी जरूरी है जब आप दूसरों के Code पढ़ते हो तो आपको पता चलता है कि दूसरे लोग किस तरह से अपने प्रोग्रामिंग प्रॉब्लम को सॉल्व करते है आपको उनके Code से सीखने की जरूरत होती है जितना आप दूसरों से सीखोगे उतना ही बेहतर काम करोगे।
आपको खुद से यह सवाल करना चाहिए की में होता तो यह Code कैसे लिखता या में इस Code में क्या-क्या सुधार कर सकता हूं।
4. Clear The Basic Concept :-
जब आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) की फील्ड में आना चाहते हैं और सीखना शुरू करते हैं तो शुरुआत में अक्सर कोडिंग (Coding) में दिक्कत आती है चाहे वो Errors को सोल्व करने की दिक्कत हो या कोडिंग को समझने की दिक्कत हो इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है Basic को ठीक से ना समझना आप शुरुआत में जो भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) सीखते है उसमें Basic को हमेशा क्लियर करते चले Basic कॉन्सेप्ट क्लियर होना कोडिंग एक्सपर्ट (Coding Expert) बनने के लिए बहुत जरूरी है ।
5. Learn Easy Programming Language :-
हमेशा शुरुआत आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) से करनी चाहिए जैसे C, C++ शुरुआत में आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने से आपको कोडिंग के बेसिक समझने में आसानी होती है जो की बाद में दूसरे Programming Langauge सीखने में मदद करता है और इससे आगे कुछ भी नया सीखना आसान हो जाता है।
Programmer Common Mistakes
1.Just Be Happy :-
अगर आपको बेस्ट Programmer बनना है तो सबसे पहले आपको यह मानना होगा कि अभी आपको जीतना भी आता है बहुत कम है और अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है Beginners हमेशा थोड़ा बहुत सीखकर सोचते हैं कि हमें सब कुछ आ गया है और सारी प्रॉब्लम साल्व कर लेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है आप जितना ज्यादा सीखेंगे और प्रैक्टिस (Practice) करेंगे उतने अच्छे प्रोग्रामर (Programmer) बन पाएंगे ये बात आपको हमेशा याद रखनी है ।
2. Do not try to prove yourself right (खुद को सही साबित करने की कोशिश न करें) :-
अगर आपको बेस्ट Programmer बनना है तो आपको अपने एक्सपीरियंस से सीखना होगा, आपको अपनी गलतियों से सीखना होगा कि आपने कहा गलती की है और उसे सुधारना होगा ।
3.Creating Large And Complex Codes ( बड़े और उलझे हुई कोड बनाना ) :-
Begineers अक्सर थोड़ा बहुत सीख कर बड़े बड़े कोड लिखने की कोशीश करते हैं और फिर उसमें Errors आने पर पता ही नहीं कर पाते कि कहाँ क्या गलती हुई है उनकी Codes इतने उलझन भरे होते हैं कि उसे सुलझाने में काफी समय लग जाता है इसलिए शुरुआत में हमेशा छोटे कोड लिखें जैसे-जैसे सीखते जाये वैसे-वैसे Codes बड़े करते जाएं।
Post a Comment
Post a Comment