Programming logic for beginners - Dry Run | How to enhance programming logic |Learn programming logic and techniques | What is Dry run
जय हिंद दोस्तों
क्या आप उन लोगों में से हो जिनका प्रोग्रामिंग लॉजिक क्लिक नहीं होता है, क्या आपको ऐसा लगने लगा है प्रोग्रामिंग करना आप के बस की बात नहीं है, क्या आप जब प्रोग्रामिंग करने बैठते हो आपसे प्रोग्राम सॉल्व नहीं होता है तो दोस्तों आपकी यह सभी समस्याओं का समाधान आज हम इस ट्यूटोरियल में लेकर आए हैं जिसे जानकर आप अपना प्रोग्रामिंग लॉजिक बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और अपनी प्रोग्रामिंग को बेहतर कर सकते हैं।
दोस्तों आज के इस ट्यूटोरियल में हम ड्राई रन (Dry Run ) की मदद से प्रोग्रामिंग लॉजिक (Programming Logic) बनाना सीखेंगे वह भी आसान भाषा में तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं।
|
What Is Dry Run :-
- Dry Run एक Programming Technique है जो programming code को Manually Trace करने के काम आती है।
- यह Programming Tracing Technique Human Mind को ऐसा डेवलप (Develop) करती है जिससे ह्यूमन माइंड (Human Mind) एक प्रोग्रामिंग कंपाइलर (Programming Compiler) की तरह सोचने लगता है । और यह Technique से प्रोग्रामर किसी भी प्रोग्राम का लॉजिक बनाने में सक्षम हो जाता है।
- ड्राई रन करने से प्रोग्रामर का माइंड बहुत ही इंटेलिजेंट और स्मार्ट हो जाता है क्योंकि उसको उस चीज का ज्ञान हो जाता है जिससे उसका लॉजिक जल्दी क्लिक होने लगता है।
How to create logic with the help of dry run :-
- दोस्तों ड्राई रन सिर्फ एक टेक्निक है जिसकी मदद से आप अपने माइंड को एक बेहतरीन प्रोग्रामर बनने के लिए तैयार कर सकते हैं ।
- Dry run करने से जो आपके माइंड की प्रोग्रामिंग एक्सरसाइज होगी उससे आप प्रोग्राम में Error को फाइंड कर सकते हैं और अपने प्रोग्रामिंग स्किल्स (Skills) पर बेहतरीन कमांड हासिल कर सकते हैं जिससे आपका प्रोग्रामिंग लॉजिक बहुत ही अच्छा हो जाएगा ।
- ड्राई रन करने से पहले सभी Programmer को किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का बुनियादी ढांचे का यानी बेसिक ज्ञान होना चाहिए जोकि निम्नलिखित है।
- Data type
- While loop or for loop
- Condition statement
- Inbuilt function and library
Dry Run करते समय समान गलतियां(Similar mistakes while doing Dry Run) :-
दोस्तों ड्राई रन करते समय काफी सारे programmer छात्र कुछ निम्नलिखित गलतियां करते हैं।
- Dry Run करते समय हमको प्रोग्रामिंग कोड (Programming Code) को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए ।
- Dry run technique code को मैनुअली ट्रेस करती है तो हम को कोड को बिना लाइन छोड़ें ट्रेस करना है जिससे हमारा लॉजिक और कोड लिखने का तरीका बेहतरीन हो जाएगा ।
- Dry run करते समय हमको प्रोग्रामिंग syntax का बड़ी बारीकी से ध्यान रखना है क्योंकि सिंटेक्स याद रखने से प्रोग्रामिंग लॉजिक बढ़ जाता है और हमको Progarmming Code समझने और पढ़ने में आसानी होती है
Learn programming logic and techniques :-
5 Tips programming logic improve करने के लिए
1. हर दिन एक new problem को solve करे :-
हर एक दिन New Programming problem को Solve करने की कोशिश करें और programming में logic प्राप्त करने के लिए अपने brain को नई चुनौती के लिए खुद को तैयार करें । हर दिन नई चीजें सीखें, इससे आपको Real Life की problems के बारे में भी पता चलेगा और यह आपको नई challenges situation या समस्याओं के लिए code लिखने में मदद करेगा।
2. Level by Level problems को solve करें :-
जब आप programming शुरू करते हैं तो कुछ resources से easy problem शुरू होती है और फिर अगले level पर चले जाते हैं। easy level पर विभिन्न प्रश्नों के लिए पर्याप्त अभ्यास करें, फिर कुछ medium level पर जाएं और इस level के विभिन्न प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। फिर से अगले level या अधिक difficult problems पर जाएं और समस्याओं को हल करें। बहुत सी वेबसाइटें ऐसी हैं जो आपका प्रोग्रामिंग लॉजिक बढ़ाने में मदद करती हैं जैसे कि।
4. Design pattern की मदद से problem को easy solve कर सकते हैं:-
design pattern आपको programming में अपनी logical thinking को बढ़ाने और programming Probelm को solve करने में भी मदद करता है। Design pattern सबसे आम समस्याओं का सुझाव दिया गया है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के छात्रों को सॉफ्टवेयर बनाने में मदद करता है। इस प्रकार के pattern primary logic thinking से ऊपर हैं। लेकिन इन Design pattern की मदद से, आप सबसे difficult problem को clean और सबसे easy solve कर सकते हैं।Related Posts
यह भी पढ़ें
1 comment
Dry run is great technique , i am already using this technique
ReplyDelete