-->

LG Wing 5G मैं क्या है स्पेशल ?





Hello Dosto!


आज हम आपके लिए एक ऐसा अनोखा स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो दिखने में स्टाइलिश और फीचर से भरपूर है। तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं।


LG Wing , LG कंपनी की तरफ से आने वाला स्मार्टफोन है यह स्मार्टफोन 6.80-inch टच स्क्रीन प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका Resolution 1080x2460 पिक्सल है।

LG Wing एक ऑक्टा कोर Qualcomn Snapdragon 765 G Processor के साथ आता है यह एक 5G Processor है |

यह स्मार्टफोन 8GB  Ram  और  128 GB internal  Storage के साथ आता है | इस स्मार्टफोन का सबसे अनोखा फीचर इसकी  Swivel  screen  है | 

LG  Wing water proof  IP54 rating के साथ आता है और यह Android 10 पर रन करता है ,कंपनी का कहना है  जल्द ही  Android 11 का अपडेट दे दिया जायेगा | 

दोस्तों अब  जानते हैं इसके सेंसर के बारे में यह मोबाइल अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर , accelerometer, gyro, proximity, compass आदि के साथ आता है।  

यह स्मार्टफोन 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है और इसका बैक कैमरा 64 MP + 13MP+12MP का है जिससे आप इसकी सहायता से बहुत अच्छे फोटो ले सकते हैं।


Specification:









 

Processor :

Snapdragon 765G

Ram :

8GB

Storage:

128GB

Display :

Rotating P-O Led

Resolution: 

 1080 X 2460 Pixels

Rear Camera:

64MP + 13MP + 12MP

Front Camera:

32 Megapixel

Battery :

4000mAh Lithium ion battery

Operating System:

Android 10

GPU:

Adreno 620

User Interface :

Q OS

Sensors :

Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass

 Protection:

Corning Gorilla Glass 5

 


यह भी पढ़ें

Post a Comment