-->

Wifi Internet Connection Bluetooth Se Kaise Share Kare - (Apna Hindi Tech)







जय हिंद दोस्तों !

आज हम आपके लिए बहुत बेहतरीन  स्मार्टफोन Trick लेकर आए हैं जिसे जानकर आप अपने स्मार्टफोन से वाईफाई कनेक्शन को बिना पासवर्ड बताएं शेयर कर सकते हैं। तो दोस्तों चलिए जानते हैं की वाईफाई को कैसे share करें ब्लूटूथ (BLUETOOTH) की मदद से।




ब्लूटूथ के साथ वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन कैसे शेयर करें(How to share wifi internet connection with bluetooth) :-






दोस्तों अब हम जानेंगे की वाईफाई(Wi-Fi) के इंटरनेट को ब्लूटूथ के माध्यम से कैसे share करे ।



दोस्तों जब हमको मोबाइल डाटा को शेयर करना होता है तो हम पर्सनल हॉटस्पॉट(Personal Hotspot) फीचर का इस्तेमाल करते हैं जो हमारे फोन में इनबिल्ट आता है और इसे इस्तेमाल करने में भी आसान होता है।

मगर जब वाईफाई(Wi-Fi) के इंटरनेट को शेयर करने की बात आती है तब हम हॉटस्पॉट(Hotspot) का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं क्योंकि वाईफाई(Wi -Fi) और हॉटस्पॉट एक साथ ऑपरेट(Operate) नहीं किए जा सकते हैं।


दोस्तों इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने की एक ट्रिक(Trick ) आज हम आपके सामने लेकर आए हैं । मगर यह ट्रिक जाने से पहले आपको उस ट्रिक के फीचर यानी ब्लूटूथ(Bluetooth ) के बारे में चुनिंदा जानकारी होनी चाहिए जो कि निम्नलिखित है।


BLUETOOTH:


ब्लूटूथ एक वायरलेस और MOBILE हार्डवेयर पर आधारित एक कनेक्शन है। जिसकी सहायता से हम एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा को सेंड कर सकते है या रिसीव कर सकते हैं।

ब्लूटूथ एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से हम Wireless Speaker, Wireless Headphone और इत्यादि मोबाइल फोन Accessories को कनेक्ट कर सकते हैं।





चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं उस Trick के बारे में:


दोस्तों इस Trick को हम Step by Step समझेंगे।


Step-1:

दोस्तों जैसा कि हमने आपसे बोला था की यह ट्रिक ब्लूटूथ के जरिए काम करती है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा और ब्लूटूथ को ऑन करना होगा।







Step-2:


ब्लूटूथ (Bluetooth) ऑन करने के बाद फिर आपको  Mobile Hotspot and Tethering की सेटिंग में जाना होगा वहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उन ऑप्शन में से आपको Bluetooth tethering का ऑप्शन को ऑन  करना है।


Mobile Hotspot and Tethering






Bluetooth tethering



Step-3:

दोस्तो फिर आपको जिस मोबाइल में वाईफाई का कनेक्शन शेयर करना है उस मोबाइल में भी ऐसी ही सेटिंग करनी होगी जो हमने आपको ऊपर दिए गए स्टेप में समझाई थी।



Step-4:


अब आपको ब्लूटूथ की सेटिंग में जाना है वहां पर ब्लूटूथ नेटवर्क को Scan करना है। और Scan करने के बाद आपको वही वाला ब्लूटूथ नेटवर्क चुनना है जो आपके दूसरे शेयरिंग डिवाइस का है।








Step-5:


नेटवर्क को चुनने के बाद दोनो मोबाइल मे आपको एक Bluetooth pairing request का नोटिफिकेशन दिखाई दे रहा होगा आपको अब उस नोटिफिकेशन को एक्सेप्ट कर लेना है ।










Step-6:


Bluetooth pairing request एक्सेप्ट करने के बाद आपको एक सेटिंग का आइकन दिख रहा होगा उस आइकन पर क्लिक करना है ।









सेटिंग के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उन ऑप्शन में से आपको internet access का ऑप्शन ऑन कर देना है। 









दोस्तों अब आपका Wi-Fi का इंटरनेट सफलतापूर्वक Share हो गया है अब आप Internet का इस्तेमाल कर सकते है  







Video Tutorial:


दोस्तों अगर आपको ऊपर दिए गए Steps के`माध्यम से समझ नहीं आया है तो दोस्तों टेंशन लेने की बात नहीं है हमने आपको वीडियो के माध्यम से भी समझाने का प्रयास किया है।








यह भी पढ़ें

2 comments

Post a Comment