Apna Hindi Tech Website Computer science के Students और Technology के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक Web site है।
हमारी Website Apna Hindi Tech पर Free में Python Programming language हिंदी में सिखाई जाती है और दुनिया में जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी(Technology) है उसके बारे में विस्तार से बताया जाता है।
दोस्तों हमने अपनी वेबसाइट Apna Hindi Tech पर Python Programming से रिलेटेड बहुत सारे Softwares बनाना भी सिखाया है वो भी अपनी भाषा हिंदी में।
republic day | republic day images
बड़े बड़े संकट आये पर हम कभी न घबराये,
मजबूती के साथ लड़े सदा विजय होकर आये,
हम हंसी ख़ुशी से मिल कर दुःख तकलीफे
सेहते है,
उस देश को दुनिया में हिन्दुस्तान कहते है,
republic day images |
शत्रु से कह दो जरा सीमा में रहना सीख ले,
ये मेरा भारत अमर है सत्य से कहना सीख ले
राष्ट्र की भक्ति सबके के रंग में बेहना चाहिए ,
मैं रहुं या न रहुं भारत ये रहना चाहिए
26 january 2021 |
प्राणो की बाज़ियां जो लगाकर गए
मौत से मिलने जो मुस्कुराकर गए
उन शहीदों को शत् शत् नमस्कार है
हैं सुखी है हम उन्ही का ये उपकार है
republic day speech |
मेरा सबसे यही सिर्फ कहना,
आपस में सभी हिल मिल के रहना,
उजड़ने ना देना देश का चमन,
सारे जहान से प्यारा हैं अपना वतन
happy republic day |
बहुत गुलामी सही थी हमने अब न किसी को न सहने देंगे
भारत माँ के पैरो को अब न हम रुकने देंगे
खेतो में कहे किसान है सीमा पर कहे जवान है
सारे जहान से प्यारा हिन्दुस्तान हमारा
Related Posts
Post a Comment
Post a Comment