-->

Samsung Galaxy F62 Price in India February 2021

 

Samsung Galaxy F62 Price in India February 2021
Samsung Galaxy F62




Ram

6GB

Storage

128GB

Battery

7000mah

Os

Android 11

Processor

Samsung Exynos 9825

Display

6.7inch


दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार यानी भारत में सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपने मिड सेगमेंट फ़ोन को लॉन्च करने जा रहा है कंपनी ने अपनी F - Series के दूसरे स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F62 को ई-कॉमर्स (E-commerce) वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने की घोषणा की है।


इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रो वेबसाइट भी बनाई गई है नए सैमसंग गैलेक्सी F62 को भारत में 15 फरवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा स्मार्टफोन को #FullOnspeedy (Hashtag) के साथ टीज किया गया है।


जैसा कि आप इस हैशटैग(Hashtag) से ही समझ सकते हैं कि ये फ़ोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी तेज होगा, अक्सर सैमसंग के फ़ोन से लोगों को हेंग और धीरे प्रोसेसिंग होने की शिकायत रहती है कंपनी ने इस फोन में उन्ही खामियों को दूर करने का काम किया है ये सैमसंग का मिड रेंज स्मार्टफोन होगा ।


इस फ़ोन को 7nm Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा सैमसंग गैलक्सी F62 की कीमत 20000 रुपये से 25000 रुपये तक हो सकती है इसके साथ ही फ़ोन में 6GB RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है वहीं कैमरा सेटअप की बात करें तो यह फोन पंच होल डिस्पले के साथ आएगा जबकि रियर में Quad Camera का मॉड्यूल   ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है ।

सैमसंग गैलेक्सी F62 में 6.7inch Amoled डिस्प्ले दी जा सकती इसके के साथ इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलने की उम्मीद है।

कंपनी गैलेक्सी F62 को दो कलर ऑप्शन ग्रेडिएंट ग्रीन और ग्रेडिएंट ब्लू कलर  में लॉन्च करेगी इसके साथ ही यूजर्स को 7000mah की बड़ी बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी मिलेगा इस फ़ोन का कॉम्पिटिशन मार्केट में पहले से मौजूद है Oneplus Nord के रूप में, सैमसंग गैलेक्सी F62  अपने प्रोसेसर की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है ।


कंपनी का कहना है कि Exynos 9825 प्रोसेसर के जरिए Games के  दीवानों को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा, अब कंपनी का यह दावा कितना सही होता है ये तो वक्त ही बताएगा । 



Other Posts



1. indian search engine | neeva search engine

2. how to become the world best Programmer

3. How to avoid QR Code Fraud | safe payments

4. oops in python | पाइथन में Oops क्या है? 



...Thank You😊...

यह भी पढ़ें

Post a Comment