How To Display Magic Numbers In Python ?
How To Display Magic Numbers In Python ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको मैजिक संख्या ( Magic Number ) के बारे में विस्तार से समझाएंगे । मैजिक संख्या के उदाहरण और प्रोग्राम भी देखेंगे । चलिए जानते हैं
What Is Magic Numbers (मैजिक नंबर क्या है ?)
Magic Number
वह
संख्या होती है जिसकी अंको का योग हम तब
तक करते जब तक एक एकल संख्या या 9 से छोटी संख्या नहीं आ जाती है ।
अगर वह संख्या के अंको का योग करने पर एकल संख्या 1
के बराबर आती है तो वह संख्या मैजिक संख्या (Magic Number) है । अगर वह संख्या के अंको का
योग करने पर एकल संख्या 1 के बराबर नहीं आती है तथा वह 2 से 9 के बीच तो वह संख्या
मैजिक संख्या (Magic
Number ) नहीं है ।
How To Check Magic Number ( मैजिक संख्या कैसे चेक करें ?)
Step 1: इनपुट
(संख्या) के रूप में एक संख्या लें।
Step 2: इनपुट
संख्या के अंकों के योग की गणना करें।
Step 3:
step 2 को तब तक दोहराएं जब तक हमें एक अंक न मिल जाए।
Step 4: यदि
परिणामी योग 1 के बराबर है तो यह एक मैजिक संख्या है । तथा परिणामी योग के 1 बराबर
नहीं है तो मैजिक संख्या नहीं है ।
Example :-
- 64 = 6+4 = 10
- 10 ,9 से छोटी संख्या नहीं है ।
- 10 = 1+0 = 1
- 64 = 1
- 64 मैजिक संख्या है ।
- 581 = 5+8+1 = 14
- 14 , 9 से छोटी संख्या नहीं है ।
- 14 = 1+4 = 5
- 581 = 5
- 581 मैजिक संख्या नहीं है ।
1.
Magic Number Python Program
def Find_magic_number(value): if (value % 9 == 1): print("Magic Number") else: print("Not a Magic Number") Find_magic_number(int(input())) #This Code is written by Apna Hindi Tech |
Related Posts
- Python Dictionary - Apna Hindi Tech | Python dictionary with example | Python Dictionary Hindi Tutorial
- List methods in Python - Apna Hindi Tech
- Python Programming
- Python Tuples (With example) - Apna Hindi Tech | Hindi Tutorial | Pyhton Programming in hindi
- Python Strings
- Set Data Type In Hindi - Python - Apna Hindi Tech | Python Set (With Examples) | Sets in Python - Hindi
Post a Comment
Post a Comment