How to get starlink internet in india ?
साल 2020 में कोरोना काल ने वर्क फ्रॉम होम को काफी पॉपुलर किया इंटरनेट की जरूरत ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए भारत दुनिया के उन देशों में शुमार रहा जहाँ इस दौरान इंटरनेट का रिकॉर्ड स्तर पर यूज़ किया गया अब जब भारत इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों के लिए इतना बड़ा मार्केट बन गया है तो वह दुनिया के दिग्गजों की नजर यहाँ पर पड़नी ही थी।
यही वजह है कि इलॉन मस्क एयरटेल (Airtel), जिओ (Jio) जैसी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों के लिए आगे चलकर बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं दरअसल साल 2022 में भारत में एक और इंटरनेट प्रोवाइडर सर्विस देगा ये कोई ऐसा वैसा इंसान नहीं है इसका सपना है इंसानों को मंगल तक ले जाने का जी हां हम बात कर रहे हैं इलॉन मस्क, इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने स्टारलिंक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में कुछ समय पहले छोड़ा था अब इसके जरिये भारत को भी फायदा होगा भारत के कुछ चुनिंदा शहरों को हाईस्पीड सेटलाइट इंटरनेट सर्विस दी जाएगी यही नहीं इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है इसकी बुकिंग कहाँ हो रही है कितने की है और क्या इसकी सुविधा आपको मिलने वाली है आइए आपको बताते हैं सब कुछ ।
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट में कैसे होगी बुकिंग
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट 2022 यानी ठीक एक साल बाद से भारत में सर्विस देना शुरू कर देगा स्टारलिंक ने इंटरनेट कनेक्शन के लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी है साथ ही पूरा पैसा रिफंड करने की गारंटी के साथ अगर आपको स्टारलिंक इंटरनेट चाहिए तो आप अपने क्रेडिट(Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) से प्री बुकिंग कर सकते हैं स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की प्री बुकिंग के लिए फिलहाल आपको 99$ डॉलर्स यानी करीब 7000 रुपये का पेमेंट करना होगा आप यह पेमेंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते है।
फिलहाल स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड 50 से 150 Mbps है भारत में मौजूदा औसत इंटरनेट स्पीड 12 Mbps है लेकिन इलॉन मस्क ने हाल ही में यह वादा किया था कि साल 2021 के आखिर तक यह स्पीड बढ़कर 300 Mbps हो सकती है एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंडिया इस इंटरनेट सर्विस को संभालेगी लेकिन यह सुविधा भारत में दो हज़ार बाईस के किस महीने से शुरू होगी इसका खुलासा टेस्ला इंडिया ने या फिर इलॉन मस्क ने नहीं किया है ।
लेकिन आप स्टारलिंक की वेबसाइट पर जाकर इसकी प्री बुकिंग करा सकते हैं स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा भारत के सभी शहरों में फिलहाल नहीं मिलेगी यह सुविधा केवल मेट्रो सिटीज के लिए है इसमें शामिल हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु कुछ और शहरों को भी इस सूची में जोड़ा जा सकता है अब सवाल यह उठता है कि क्या आपको स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा लेनी चाहिए या नहीं
तो इसका जवाब है कि आप भारत के किस राज्य या फिर शहर में रहते हैं क्या आपके शहर में भरोसेमंद वायर्ड या वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस है या नहीं अगर अच्छी ब्रॉडबैंड सर्विस आपके शहर में नहीं है तो स्टारलिंक इंटरनेट पर आपको दिक्कत आ सकती है ।
क्या कहती है TRAI की रिपोर्ट
TRAI के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक भारत में 2.20 करोड़ से ज्यादा वायर्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन हैं जबकि मोबाइल सब्स्क्राइबर 115.30 करोड़
World Bank की रिपोर्ट
World Bank की रिपोर्ट के मुताबिक भारत जैसे विकासशील देश में अगर ब्रॉडबैंड कनेक्शन में 10 फीसदी का ग्रोथ हो तो इसे ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट यानी की जीडीपी में 1.38 फीसदी का इजाफा हो सकता है।
भारत इंटरनेट यूजर्स का बड़ा मार्केट है और इसकी संख्या दो हज़ार पच्चीस में डेढ़ गुना बढ़ सकती है लेकिन गांवों और दूरदराज के इलाकों में फास्ट इंटरनेट सर्विस पहुंचने में वक्त लग सकता है लेकिन इस काम को स्पेसएक्स के स्टारलिंक प्रोजेक्ट के तहत जल्द पूरा किया जा सकता है ।
इससे 150 Mbps तक की स्पीड मोहिवा कराई जा सकती है साथ ही सर्विस कम कीमत में उपलब्ध हो सकती है आपको बता दें कि दूरदराज के इलाकों में फाइबर ऑप्टिकल केबल को बिछाना काफी महंगा पड़ सकता है ऐसे में इलॉन मस्क सैटलाइट बेस इंटरनेट सर्विस की मदद से इसे सस्ते में और कम समय में पहुंचाया जा सकता है।
क्या है स्टारलिंक
लेकिन ये स्टारलिंक है क्या दरअसल, स्टारलिंक पृथ्वी की निचली कक्षा में घूमने वाली सैटलाइट सर्विस है जो ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाती है इस सर्वे से देश के दूरदराज इलाकों में अच्छी इंटरनेट सर्विस को पहुंचाया जा सकता है इसके लिए स्पेसएक्स कंपनी ने करीब एक हज़ार सेटेलाइट को लॉन्च किया है साथ ही स्पेसएक्स तेजी से सेटलाइट की संख्या में इजाफा कर रही है कंपनी साल 2027 तक बारह हज़ार डेस्क साइज सैटेलाइट लांचिंग की तयारी कर रही है साथ ही जमीनी स्तर पर स्टेशन को इंस्टॉल कर रही है।
Other Posts
1. indian search engine | neeva search engine
2. how to become the world best Programmer
3. How to avoid QR Code Fraud | safe payments
4. oops in python | पाइथन में Oops क्या है?
5. skillrack or hackerrank which is best
6. how to create an english to hindi dictionary application using python ?
7. Which is best laptop under 15k for Python?
...Thank You😊...
Post a Comment
Post a Comment