-->

skillrack or hackerrank which is best

skillrack or hackerrank which is best
Skillrack Vs Hackerrank






Skill rack :-

SkillRack  एक ऑनलाइन पोर्टल है जहां स्कूल और कॉलेज के students अपनी problem solve करने की skill में सुधार कर सकते हैं विभिन्न practice कर के अपनी programming skill को सुधार सकते हैं ।   Skill rack website campus preparation कर रहे students के लिए best website है क्योंकि यहाँ पर programming skills के साथ–साथ aptitude, verbal ability और reasoning skills को भी improve कर सकते हैं चलिए skill rack के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


Skill rack website पर registration कैसे करें :-

सबसे पहले हम google पर search करेंगे skill rack इसके बाद website open करेंगे फिर उसमें registration पर click करेंगे फिर अपनी email id वहां पर डालनी होगी और फिर email पर एक कोड आएगा वह डालेंगे और फिर अपनी information और password बनाना होगा । फिर skill rack पर उसी आईडी और पासवर्ड से Login करेंगे तो अपनी प्रोफाइल open हो जाएगी ।



Skill rack पर क्या–क्या सुविधा है :-

Skillrack website पर students के लिए campus placement preparation के लिए वेबसाइट पर बहुत सारे test available हैं 


✔️Code/MCQ Test इस test के अंदर भी बहुत सारे test available हैं schedule MCQ and schedule mock test  है    Schedule MCQ test में भी six test और है

  1. Topic test   
  2. Flash test
  3. Mini test
  4. Section test
  5. Practice test
  6. Technical


✔️Topic test में Aptitude , reasoning andverbal ability  के सारे topic byes test available है। Flash test में reasoning test available हैं Mini test में Aptitude के हर topic के mixed questions Test available हैं Section test में all test available हैं सभी  students यहाँ पर test दे कर अपनी skills improve और बहुत अच्छे से preparation कर सकते है


✔️Programming solved में many programming language के tutorial हैं जैसे C, C++, Java और python. programming track परpractice कर सकते हैं ,daily Challenge attempt कर सकते हैं ,daily test दे सकते हैं और अपनी programing skills को बहुत better कर सकते हैं


✔️Hands On Webinar में students Live Programming Skill C, C++, Java, Python, foundation, data structures and other companies जैसे :- InfyTQ ,Wipro के webinar attempt कर सकते हैं।



✔️Skill rack पर और भी सुविधा है जैसे :articles, paragraph test Daily MCQ, Crossword  etc. ये सभी skills students के लिए helpful है जो  easily और free of cost में skill rack website पर सीख सकते हैं



Programming test Contest and Certificate :-

Skill rack पर बहुत सारे programming contest भी होते हैं students उसमें भी participate कर सकते है आप इस contest में प्राप्त certificate को अपने resume में भी लगा सकते हैं कुछ contest के name यह नीचे दिए गए हैं :


⮚ Intera / Inter college contest

CPL– college premier league (Good and silver medals)

Location wise Monthly Hackathons certificate and star program T-shirts



Paid courses :-

अगर आप कुछ और अच्छा सीखना चाहते हैं तो paid कोर्स खरीद कर उसको सीख सकते हैं ।


Programming Tracks with various difficulty levels :-

Skill rack पर difficult level program के solutions को video के माध्यम से program को समझाया गया है। Skill rack website पर हर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का  ट्रैक   avaliable हैं ।






Hacker Rank :-


Hacker rank के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे क्योंकि हमने hacker rank series start की थी जिसमें हमने python programming के हर level के question के solutions डाले थे । अगर आपको नहीं पता तो आप हमारी वेबसाइट Apna Hindi Tech पर जाकर देख सकते हैं। चलिए और जानकारी लेते हैं hacker Rank के बारे में ।


Hacker Rank website पर registration कैसे करें :-

सबसे पहले google पर hacker rank search करे और फिर hacker rank पर click करे और फिर For developer पर click करे और अपना first and Last name और email id और password डाले और create a account पर click करे ।


Hacker rank पर क्या–क्या सुविधा है  :-

✔️Hacker rank पर C ,C++, Java, Python and other programming language के Easy level से high level के question है जिसे हम solve कर के अपनी programing skills में logic Improve कर सकते हैं

✔️Hacker rank पर question के solutions submit करने पर हमें marks मिलते हैं और ये marks हमारे profile पर दिखाई देते हैं

✔️Hacker rank पर programming के साथसाथ data structures, interview questions, object oriented programming के practice questions भी है

✔️Hacker rank पर एक अच्छी rank आने पर हम अपने resume में भी hacker Rank की link दे सकते हैं

✔️Hacker rank पर आप free में अपनी सारी skills improve कर सकते हैं।


Programming test Contest and Certificate :-


Hacker rank पर हर month अलग–अलग contest होते हैं। जिसमें आप participate कर सकते हैं और उस contest में जितने पर आपको certificate और first , second ,third price भी मिलता है । Hacker rank पर आप अलग–अलग programming language के certificate भी ले सकते हैं जैसे –


⮚ Programming solving

⮚ Rest API

⮚ Angular

⮚ Node.js 

⮚ R(basic)

⮚ C#

⮚ Java

⮚ Python


ये सभी Certificates अगर आप ले लते है तो आप इन certificates को  Resume में लगा सकते हैं। 



यह भी पढ़ें

Post a Comment